Viewbharat Special
Suicide | युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नागपुर. नंदनवन थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक दर्शन कॉलोनी निवासी अनिकेत उर्फ ईश्वर गौतम फूलझेले (18) बताया गया. अनिकेत के पिता नहीं है. मां और भाई काम करके घर चलाते हैं.
अनिकेत ने बचपन में ही पढ़ाई छोड़ दी थी और कुछ काम नहीं करता था. रविवार की सुबह 10 बजे के दौरान मां अपने काम से बाहर चली गई. घर पर कोई नहीं था. इसी दौरान अनिकेत किचन की छत के हुक से साड़ी बांधकर फांसी लगा ली. दोपहर 2.30 बजे के दौरान मां घर लौटी तो अनिकेत फंदे पर लटके दिखाई दिया. आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.