Burglars Arrested | कलमना पुलिस ने सेंधमारों को दबोचा, 78,000 का माल बरामद

नागपुर. कलमना तथा पारडी परिसर में सेंधमारी करने वाले 2 आरोपियों को कलमना पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों का नाम विजय नगर कलमना निवासी दीपक चंदु बघेल (23) तथा संघर्षनगर, वाठोडा निवासी प्रतीक तरुण यादव (29) बताया गया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सोने-चांदी के गहने सहित 78 हजार रुपए का माल जब्त किया.
जानकारी के अनुसार धरमनगर, जयस्तंभ चौक, कलमना निवासी शिवाकांत बद्रीप्रसाद त्रिपाठी (48) घर पर ताला लगाकर मध्य प्रदेश गया था. मौके का फायदा उठा कर सेंधमारों ने शिवाकांत के घर से सिलेंडर, मोबाइल, टीवी सहित कुल 40,000 का सामान चुरा लिया. साथ ही पड़ोस में किराए से रहने वाली संगीता महेंद्र बजाज के घर 2 सिलेंडर चोरी किए. कलमना पुलिस ने मामला दर्ज किया. जांच के दौरान पुलिस को आरोपी दीपक के बारे में गुप्त सूचना मिली.
हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. दीपक ने अपने साथी प्रतीक के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूली. उसके बयान पर पुलिस ने जाल बिछाकर प्रतीक को वाठोड़ा परिसर से हिरासत में लिया. अधिक पूछताछ में आरोपियों ने पारडी और कलमना परिसर में सेंधमारी करना कबूला. पुलिस ने आरोपियों से सोने-चांदी के गहनों, टीवी, सिलेंडर सहित कुल 78,100 रुपए का माल जब्त किया.