Viewbharat Special

Rape Case | इंस्टाग्राम फ्रेंड ने किशोरी से किया दुष्कर्म


Maharashtra Deranged teenager found pregnant in Palghar, rape case registered

File Photo

नागपुर. इंस्टाग्राम फ्रेंड ने एक किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता के गर्भवती होने पर यह घटना सामने आई. एमआईडीसी पुलिस ने 17 वर्षीय पीड़ित किशोरी की शिकायत पर मामला दर्ज किया. आरोपी एमआईडीसी निवासी गुलशन उर्फ गोल्डी धनराम हरीनखेड़े (20) बताया गया. गोल्डी निजी संस्थान में काम करता है. पीड़ित किशोरी 12वीं कक्षा की विद्यार्थी है. अक्टूबर 2022 में पीड़िता की इंस्टाग्राम पर गुलशन से दोस्ती हुई. दोनों आपस में चैटिंग करते थे.

इसी दौरान गुलशन ने उसे प्रेम जाल में फंसाया. उसे मिलने के लिए एमआईडीसी थाना क्षेत्र में बुलाया. शादी का झांसा देकर समय-समय पर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. कुछ समय पहले गुलशन ने एक और युवती को अपने जाल में फंसा लिया. पीड़िता से मिलना-जुलना और बातचीत बंद कर दी. जांच पड़ताल करने पर गुलशन के किसी और युवती के साथ संबंध होने की जानकारी मिली.

इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई. उसने गुलशन को जानकारी दी लेकिन वह बात करने को तैयार नहीं था. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गुलशन को गिरफ्तार कर लिया. 

 





Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!