View Bharat

MP Assembly Election 2023 | मध्यप्रदेश में आज PM मोदी की 3 आमसभाएं, दमोह से भरेंगे हुंकार, जानें पूरा कार्यक्रम


Assembly Elections 2023, PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Loading

नई दिल्ली/भोपाल. जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में BJP की जीत के लिए प्रचार की कमान अपने हाथ में ले ली है। वहीं वे अब सूबे के अलग-अलग इलाकों में धुआंधार तरीके से चुनाव प्रचार में लग चुके हैं। इसी क्रम मियन आज यानी बुधवार 8 नवम्बर को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 जन सभाएं होने जा रही हैं। PM मोदी की इन 3 चुनावी सभाओं से बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल के इलाकों में प्रभाव पड़ने के आसार हैं।

तय कार्यक्रम के अनुसार आज पहले सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर से दमोह पहुंचेंगे और सुबह 11:30 से लेकर दोपहर 12:10 तक यहाँ एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद PM मोदी दमोह से गुना जाएंगे और यहां दोपहर 1:45 बजे से लेकर 2:25 तक चुनावी रैली में भाग लेंगे।

वहीं फिर PM मोदी की आखिरी चुनावी रैली मुरैना में शाम 4 बजे होगी। इसके बाद शाम 4:45 पीएम मोदी मुरैना से हेलीकॉप्टर से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।यहां से शाम 5:20 बजे वे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। देखा जाए तो साल भर के भीतर पीएम मोदी का यह 14वां मध्य प्रदेश दौरा है। बता दें की PM मोदी 9 दिनों के अंदर प्रदेश में 10 जनसभाएं और 1 रोड शो करने जा रहे हैं।

जानकारी दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है और 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे। इस बार प्रदेश में करीब 5लाख से ज्यादा वोटर्स 17 नवंबर से पहले ही अपना कीमती वोट डालेंगे। सूबे में चुनावों के ऐलान के बाद से ही आदर्श आचार संहिता लागू है। वहीं नामांकन जमा करने और उनकी जांच समेत सभी चुनावी औपचारिकताएं भी पूरी हो चुकी हैं। 





Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!