IAF AirShow | भोपाल में हो रहा देश का सबसे बड़ा एयर-शो, चिनूक, तेजस, सुखोई दिखा रहे कमाल, एयर फाॅर्स का अद्भुत शौर्य प्रदर्शन

भोपाल: आज यानी शनिवार 30 सितंबर को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के भोजताल झील यानि बड़े तलब में एयर फाॅर्स (Air Force) का वायु प्रदर्शन का आयोजन हो रहा है। इसमें आज वायु सेना (Air Force) अपनी हवाई ताकत का प्रदर्शन कर रही है।
#WATCH | Madhya Pradesh: Visuals of Shamsher formation by Jaguar aircraft over Bhojtal Lake in Bhopal.
(Source: Indian Air Force) pic.twitter.com/bEOhUOdNDC
— ANI (@ANI) September 30, 2023
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 30, 2023
दरअसल भारतीय सेना के के प्रति लोगों और बच्चों का रुझान कैसे बढ़े और वह अपनी सेना को कैसे समझे। इसके लिए भारतीय वायुसेना द्वारा एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 65 लड़ाकू विमान भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर आसमान में करतब करते नजर आ रहे हैं।
#WATCH | To mark its 91st Anniversary, the Indian Air Force (IAF) holds an aerial display over Bhojtal Lake in Madhya Pradesh’s Bhopal, treating the city with thrilling aerobatic performances, showcasing the nation’s air prowess.
(Source: Indian Air Force) pic.twitter.com/e4q71mZTGu
— ANI (@ANI) September 30, 2023
एयरफोर्स के शानदार विमानों का मुजायरा
आज भोपाल के बड़े तालाब पर हो रहे इस एयर शो में सबसे पहले 4 चेतक विमान और 3 किरण एमके 2, विमान यहां तालाब के ऊपर से गुजरे हैं । जिसमें तिरंगा झंडा लहराता हुआ नजर आ रहा है। जबकि चार चेतकों के ऊपर से गुजरने वाले 3 किरण विमान से तिरंगे कलर का धुआं निकलता हुआ दिखाई देगा। जो अपने आप में रोचकता और रोमांचकता से भरपूर होगा। यह विमान भोपाल एयर बेस से उड़ान भर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
जानकारी दें कि इस एयर शो में कुल 65 विमान शामिल हो रहे हैं। जिसमें अधिकतर आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद से ही विमान को लॉन्च किया जा रहा है। वहीं इनका बेस कैंप बनाया गया है। जबकि भोपाल में भी कुछ विमान को यहां के बेस कैंप से उड़ान भरने के लिए तैयार किया गया है। इसमें भोपाल के पायलट भी इन लड़ाकू विमान को उड़ते हुए नजर आएंगे।
#WATCH | Madhya Pradesh: CH-47F (I) Chinook helicopters of the Indian Air Force showcase thrilling aerobatic performances over Bhojtal Lake in Bhopal.
(Source: Indian Air Force) pic.twitter.com/rT8Rm9f8Vi
— ANI (@ANI) September 30, 2023
नहीं आ सके रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
एयर मार्शल भारती के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आना था, लेकिन व्यस्तताओं के चलते वह नहीं आ सके हैं। वहीं डेढ़ घंटे के यह एयर शो आमजन के लिए निशुल्क है।