View Bharat
Cheetah Tejas Dies | MP के कूनो नेशनल पार्क में एक और अफ्रीकी चीता तेजस की हुई मौत

Another African in
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में मंगलवार को एक और अफ्रीकी चीते की मौत (African Cheetah Tejas Dies) हो गई। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। तेजस नामक इस नर चीते को इसी साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से श्योपुर जिले के केएनपी में लाया गया था।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) वन्यजीव जे एस चौहान ने PTI एजेंसी को बताया कि केएनपी में लगभग चार साल के तेजस की संभवत: आपसी लड़ाई के कारण मौत हो गई। उन्होंने कहा कि चीतों को देश में बसाने की योजना ‘‘ प्रोजेक्ट चीता ” के तहत दक्षिण अफ्रीका से लाया गया यह चीता घटना के समय एक बाड़े में था।