देवास में आखिरकार संगठन की चली…

वही नाम हुआ फाइनल जिस पर संगठन के कुछ नेताओं ने लगाया था दाव
राजनीतिक संवाददाता, देवास। आखिरकार वही हुआ, जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे। अब एक बार फिर हम कह रहे हैं यही रात अंतिम है… क्योंकि सोमवार को घोषणा होने वाली है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार संगठन के कुछ नेताओं ने जिस आदमी के नाम पर दाव लगाया था वह फिट बैठ गया है। मतलब साफ है कि जिसके लिए दूसरे गुट के लोग मशक्कत कर रहे थे, वह मामला फेल होता नजर आ रहा है।
जानकारी तो यह भी है कि सोमवार को ही जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो जाएगी। नाम वही है जो किसी का नाम कटने के बाद सामने लाया गया था। हालांकि इस नाम को रोकने के लिए कई प्रयास हुए। परंतु पार्टी के संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने दमदारी से मामला अपने पक्ष में कर लिया है।
भोपाल और दिल्ली के राजनीतिक सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष का मामला सुलझ गया है और सोमवार को सिर्फ औपचारिकताएं शेष रह जाएगी। कई दिनों से चल रही कसरत अब खत्म होने वाली है। क्योंकि देवास के संगठन से जुड़े और दिल्ली तक पहुंच रखने वाले पदाधिकारी ने जमकर दम दिखाया है।
लगातार दो गुटों में हुए संघर्ष में संगठन एक बार फिर से बाजी मारता हुआ नजर आ रहा है। नाम की घोषणा सोमवार को हो जाएगी। इसलिए फिलहाल यहां हम नाम को लेकर कोई बात नहीं कर रहे।
हालांकि नाम को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति काफी हद तक कम हो गई है। फिर भी पार्टी में कुछ कह पाना मुश्किल रहता है। अंदर की खबर यह है कि जिस गुट ने संगठन के दावेदार के खिलाफ दम लगाया था वह अंतिम समय पर थोड़ा पीछे हट गया है।
मतलब साफ है कि संगठन गुट भारी पड़ रहा है और व्यक्तिगत मामला थोड़ा कमजोर पड़ रहा है। और अंत में कई दिनों से चल रही यह कसरत सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर ट्रेंडिंग है। ट्रेंडिंग बनी भी रहना चाहिए। क्योंकि इस कसरत का मतलब भी निकलता है। जिला संभालने वाला सबसे बड़ा पद यूं ही किसी को मिल जाए, इतना आसान भी नहीं है।
तो बात साफ है कि कई लोग लगे हुए थे और जो भी लगे हुए थे, उनमें से व्यक्ति विशेष की मेहनत असफल होते दिखाई दे रही है। घोषणा जल्द होगी, तो नाम के लिए उसका इंतजार कीजिए। हमें नाम चलाने की कोई जल्दी नहीं। यह भी है कि नाम हमसे पहले आपके पास पहुंच जाए। इसलिए हम आगे भी सिर्फ विश्लेषण ही करेंगे।
।। इतिश्री ।।
बाकी अगले अंक में…