View Bharat
चलते कंटेनर से कटिंग करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

- 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
- 01 मोटरसाईकल सहित अन्य कटिंग का सामान सहित 1,00,000 रुपये माल जब्त
- देवास। 01.04.2025 को थाना टोंकखुर्द पर चलते कंटेनर से कटिंग करने की सूचना प्राप्त हुई । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना टोंकखुर्द में अपराध क्रमांक 132/2025 धारा 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी टोंकखुर्द श्री आलोक सोनी एवं चौकी टोंककला प्रभारी श्री हिमांशु पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की तलाश आसपास के क्षेत्रों मे की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी:-
01.नीरज पिता रविन्द्र झाला उम्र 29 साल निवासी ग्राम टोंककला जिला देवास
02.महेश पिता भुरिया झाला उम्र 34 साल निवासी ग्राम टोंककला जिला देवास
जप्त मश्रुका – 01 मोटरसाईकल सहित अन्य कटिंग का सामान कुल मश्रुका 1,00,000 रुपये का जप्त ।
सराहनीय कार्यः– उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी टोंकखुर्द श्री आलोक सोनी,चौकी टोंककला प्रभारी श्री हिमांशु पाण्डेय,प्रआर कमल सिंह कुशवाह,आर राजकुमार,शंकर, अरविंद,लखन गेहलोत,धर्मेन्द्र प्रजापत,रितेश,आर.चालक रविन्द्र सिंह एवं सैनिक धर्मेन्द्र चौहान,भगवान सिंह एवं की सराहनीय भूमिका रही ।